Vijay Hazare: Delhi Capitals skipper Shreyas Iyer returns to form with a century | Oneindia Sports

2021-02-27 79

Delhi Capitals skipper Shreyas Iyer is preparing for India-England white ball series and for IPL 2021 with a 90-ball century against Rajasthan in the ongoing Vijay Hazare Trophy in Jaipur. It was the Mumbai skipper’s second consecutive ton after he scored an unbeaten 103 against Maharashtra.

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज व मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले श्रेयस की इस तरह से बल्लेबाजी का उन्हें काफी फायदा मिलेगा। वहीं मुंबई के कप्तान श्रेयस की इस तूफानी पारी के दम पर मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ बेहद मजबूत स्कोर बनाया और 50 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन बना डाले।

#VijayHazare2021 #DelhiCapitals #ShreyasIyer